टिकटॉक स्टार और भाजपा नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनाली के निधन की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग गोवा के लिए रवाना हो गए। ज्ञात हो कि, भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हरियाणा स्थित हिसार जिले की आदमपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ा जिससे उनकी मौत हो गई। मीडिया की माने तो, सोनाली ने छोटे पर्दे के कई धारावाहिकों में काम किया है। विदित हो कि, टिकटॉक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सोनाली काफी फेमस रहीं हैं।