भोपाल से दिल्ली जा रही शताब्दी एक्सप्रेस पर बदमाशों ने किया पथराव, C‑4 कोच की खिड़की टूटी, मची चीख-पुकार

0
18

भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, MP में ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. भोपाल से दिल्ली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव किया गया है. यह घटना विदिशा जिले में हुई है. पथराव में कोच की खिड़की का कांच टूटने से यात्रियों में दहशत फैल गई और चीख-पुकार मच गई. हालांकि ट्रेन स्टाफ ने यात्रियों की किसी तरह शांत किया और RPF को सूचना दी. रेलवे पुलिस बल (RPF) ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. यह शताब्दी एक्सप्रेस पर तीन दिन में दूसरी और 12 दिन के अंदर तीसरी बार पथराव हुआ है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में किसी ट्रेन पर हमले का यह एक सप्ताह के अंदर ही चौथा मामला है. इससे खुफिया एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं.

मंडी बामौरा स्टेशन के पास बरसे पत्थर
भोपाल से दिल्ली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार को जब पत्थर बरसाए गए, तब ट्रेन विदिशा जिले के मंडी बामौरा स्टेशन के पास थी. मंडी बामौरा स्टेशन पर ट्रेन शाम 5.05 बजे पहुंची थी. इससे ठीक पहले 4.57 पर ट्रेन ने कल्हार स्टेशन पार किया था. इसी दौरान ट्रेन पर फेंके गए पत्थर से C-4 कोच की विंडो का शीशा टूट गया. सौभाग्य से उस विंडो सीट पर कोई यात्री नहीं बैठा था. इसके चलते इस घटना के कारण कोई घायल नहीं हुआ है. यात्रियों के सूचना देने पर ट्रेन कंडक्टर ने तत्काल इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी और बीना स्टेशन पहुंचने के बाद RPF के पास शिकायत दर्ज कराई.

बरेठ और कल्हार स्टेशन के बीच पथराव

भोपाल से दिल्ली की ओर जा रही शताब्दी एक्सप्रेस एक बार फिर अज्ञात हमलावरों के निशाने पर आ गई। यह घटना विदिशा जिले के मंडी बामौरा स्टेशन के पास बरेठ और कल्हार स्टेशन के बीच हुई, जहां अज्ञात लोगों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। पथराव के चलते C-4 कोच की एक खिड़की का शीशा टूट गया। गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया और ट्रेन में चीफ पुकार मच गई।

खिड़की कांच टूटे, यात्रियों में मचा हड़कंप

यात्रियों ने तुरंत ही इस घटना की सूचना ट्रेन के स्टाफ को दी, जिसके बाद स्टाफ ने कंट्रोल रूम और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को जानकारी दी। ट्रेन जब बीना स्टेशन पर पहुंची, तो वहां RPF के जवानों ने प्रभावित कोच की जांच की। कोच में तैनात डिप्टी ट्रेन सुपरवाइजर मनीष कुमार दुबे ने बताया कि खिड़की टूटने की आवाज बर्थ नंबर 40, 41, 42, 50, 51 और 52 के पास से आई थी। पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

ग्वालियर में रविवार की रात शताब्दी एक्सप्रेस पर हुआ था पथराव।

ट्रेन पर हुए पथराव के मामले में शिकायत बीना स्टेशन पर दर्ज कराई गई है। विदिशा RPF ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पथराव की FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रेन कल्हार स्टेशन से शाम 4:57 बजे और मंडी बामौरा स्टेशन से शाम 5:05 बजे निकली थी। घटना इन्हीं दोनों स्टेशनों के बीच की है।

एक सप्ताह में पत्थरबाजी की चौथी घटना

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह में यह चौथी बार है जब किसी ट्रेन पर पथराव हुआ हो, इससे पहले शताब्दी एक्सप्रेस पर ग्वालियर के रायरू स्टेशन के पास भी हमला हुआ था। इसी तरह की घटनाएं दतिया के सोनागिरि स्टेशन और वंदे भारत ट्रेन पर भी हुई हैं। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

रेलवे पुलिस अलर्ट, हमलावरों की तलाश जारी

शताब्दी एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट पर है। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है और दोषियों को जल्द पकड़ने की बात कही है। वहीं, RPF ने FIR दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही रेलवे पुलिस ने इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की योजना बनाई है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें।

यात्रियों में फैली रही दहशत
कोच का शीशा पथराव से अचानक टूटने के कारण C-4 कोच के यात्रियों में दहशत फैल गई. कई यात्री चीख पड़े. डिप्टी ट्रेन सुपरवाइजर मनीष कुमार दुबे ने मीडिया को बताया कि बीना स्टेशन पर RPF टीम ने प्रभावित कोच की जांच की है. जांच में सामने आया कि बर्थ नंबर 40 से 52 के बीच कोच की विंडो का शीशा टूटा है, लेकिन इसमें कोई यात्री घायल नहीं हुआ है.

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here