जम्मू-कश्मीर में मंगलवार तड़के भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र कटरा इलाके से 61 किमी पूर्व में 10 किमी की गहराई पर था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है। फिलहाल, भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
मीडिया की माने तो, भूकंप कटरा से 61 किमी पूर्व में आया और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई है। भूकंप के झटके तड़के करीब 2.20 बजे महसूस किए गए।
ज्ञात हो कि, 24 घंटे में देश में दूसरी बार भूकंप के झटकों से धरती हिली है। जम्मू-कश्मीर से पहले सोमवार तड़के करीब 2 बजे राजस्थान के बीकानेर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मैग्नीट्यूड दर्ज गई थी।