माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर ने किया CBI कोर्ट में सरेंडर, 2 लाख का था इनाम

0
256

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाहुबली अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद ने लखनऊ के CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उमर अहमद पर रंगदारी का आरोप है और उस पर 2 लाख रुपए का इनाम है। ज्ञात हो कि, इससे पहले अतीक अहमद का छोटा बेटा अली भी प्रयागराज सेशन कोर्ट में सरेंडर कर चुका है। अली पर करेली थाने में रंगदारी और धमकी देने का मामला दर्ज था।

मीडिया की माने तो, बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद ने सरेंडर कर दिया है। दो लाख के इनामी उमर ने मंगलवार को लखनऊ CBI कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में आरोपी है। अतीक अहमद के दोनों बेटों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी थी और गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी।

इसके साथ ही अतीक के छोटे बेटे अली अहमद पर प्रयागराज के प्रॉपर्टी डीलर के साथ मारपीट, धमकी और रंगदारी का मामला दर्ज है। लखनऊ के कृष्णानगर थाने की पुलिस ने बाहुबली अतीक अहमद सहित करीबन 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अली अहमद खुल्दाबाद के चकिया मोहल्ले का रहने वाला है। पिछले वर्ष उस पर आरोप था कि उसने प्रापर्टी डीलर से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और हमला किया। इसके बाद उसके खिलाफ करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here