बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दशमलव चार-चार प्रतिशत की तेजी से 257 अंक बढकर 59 हजार 31 पर जा पहुंचा । नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आधा प्रतिशत की वृद्धि से 87 अंक बढकर 17 हजार 578 पर बंद हुआ । अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रूपये में कोई खास बदलाव नहीं हुआ और वह 79 रूपये 87 पैसे प्रति डॉलर के स्तर पर दर्ज हुआ । मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर के वायदा कारोबार में सोना एक सौ रूपये की गिरावट से 51 हजार 60 रूपये प्रति दस ग्राम पर था। सितम्बर अनुबंध वाली चांदी चार सौ तीस रूपए की गिरावट से 54 हजार 560 रुपये प्रति किलो पर थी । ब्रेंट कच्चे तेल का मूल्य एक प्रतिशत से अधिक बढकर 96 डॉलर बीस सेंट प्रति बैरल पर पहुंचा ।
courtesy newsonair