मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा है कि आतंकवाद जहां कहीं भी हो, शांति के लिए गंभीर खतरा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को शह और पनाह देने वाले देशों को दोषी ठहराया जाना चाहिये और इनकी खुली निंदा होनी चाहिए। न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में द ह्मूमन कॉस्ट ऑफ टेररिज्म प्रदर्शनी का उद्धाटन करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद संयुक्त राष्ट्र के मूल उद्देश्यों का विरोधाभासी है और जब किसी देश द्वारा पड़ोसी देश के प्रति आतंकवाद को बढ़ावा दिया जाता है तो इसका खात्मा अनिवार्य है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि पूरे विश्व को एकजुट होकर इसे जड़ से समाप्त करना होगा। विदेश मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इसकी कड़ी निंदा की थी और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के आतंकवाद से निपटना पूरे विश्व का साझा दायित्व है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें