Uttarakhand : चिरबाटिया में फटा बादल, ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद

0
225

उत्तराखंड के टिहरी जिला घनसाली क्षेत्र के चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने की सूचना मिली है। बादल फटने से जनहानि नहीं हुई है, लेकिन खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। मीडिया की माने तो, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बादल फटने की पुष्टि की है। बुधवार सुबह चिरबाटिया के ऊपर बादल फटने की जानकारी मिली है। जिससे मूलगढ़-थार्ती मार्ग थार्ती के पास बंद हो गया है। मीडिया की माने तो, मूलगढ़ क्षेत्र के ऊपर बादल फटा है, जिससे कृषि भूमि को बहुत नुकसान पहुंचा है। वहीं नरेन्द्र नगर के पास ही मलबा और बोल्डर आने के कारण ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे मार्ग फिर से आवाजाही के लिए बंद हो गया है।

मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग और टिहरी के घनसाली के चिरबाटिया क्षेत्र में बादल फट गया है। बादल फटने से जनहानि नहीं हुई है, लेकिन खेतों को भारी नुकसान पहुंचा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बादल फटने की पुष्टि की है।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here