‘Z’ शेप में तैयार हो रहा इंदौर का अनोखा रेलवे ओवरब्रिज, पोलो ग्राउंड पर चल रहा निर्माण कार्य

0
42

इंदौर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश की राजधानी के चर्चित 90 डिग्री ब्रिज की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि इंदौर ने बाजी मार ली। इंदौर में एक और अजीबोगरीब पुल सामने आया है। शहर के पोलो ग्राउंड पर बन रहा रेलवे ओवरब्रिज, जो अंग्रेजी के अक्षर ‘Z’ की शक्ल में है, अब सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक चर्चा का विषय बन गया है। इस ब्रिज में दो-दो 90 डिग्री एंगल है। यानी ये इंदौर इस मामले में भोपाल से भी दो कदम आगे निकल गया है।

इंजीनियरिंग का नया नमूना या ट्रैफिक का पजल?

इंदौर के पोलो ग्राउंड पर बन रहा यह रेलवे ओवरब्रिज अपनी अनोखी डिजाइन के लिए सुर्खियों में है। इस ब्रिज में 90 डिग्री के दो तीखे मोड़ हैं, जो इसे ‘Z’ आकार का बनाते हैं। यह डिजाइन देखकर कोई इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार कह रहा है तो कोई इसे ट्रैफिक का रोलर कोस्टर। दो-दो तेज मोड़ की वजह से यहां हादसों का डर लोगों को सता रहा है।

भोपाल को पीछे छोड़ा, इंदौर ने मारी बाजी

भोपाल का ऐशबाग 90 डिग्री ब्रिज पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था, लेकिन इंदौर ने दो कदम आगे बढ़कर ‘Z’ आकार का ब्रिज बनाकर सबको चौंका दिया। यह ब्रिज पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) की देखरेख में बन रहा है, और इसके डिजाइन ने इंदौर को ‘अजब मध्य प्रदेश’ के नक्शे पर और चमका दिया। जैसे ही यह अनोखा ब्रिज चर्चा में आया, PWD ने सफाई दी कि डिजाइन में संशोधन पर विचार किया जा रहा है। विभाग का कहना है कि यह ब्रिज रेलवे लाइन को पार करने के लिए बनाया जा रहा है, और जगह की कमी के कारण ऐसी डिजाइन बनाई गई।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

‘Z’ आकार के इस ब्रिज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कोई इसे ‘मध्य प्रदेश का जिग-जैग अजूबा’ कह रहा है तो कोई इसे ‘ड्राइविंग स्कूल का टेस्ट ट्रैक’ बता रहा है। एक यूजर ने तो मजाक में लिखा, “इंदौर में ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए अब Z टेस्ट देना होगा।” इन मजेदार मीम्स ने इस ब्रिज को और भी चर्चित बना दिया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here