मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद मिराज को बेगूसराय से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करके चिराग पासवान को धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके आगे की जांच शुरू कर दी है। 21 साल के आरोपी ने इंटरनेट मीडिया पर चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। यह मामला 11 जुलाई को सामने आया था। यूट्यूबर दक्षा प्रिया ने चिराग पासवान का इंटरव्यू लिया था। इसके बाद टाइगर मिराज नाम के एक शख्स ने कमेंट में लिखा था कि 20 जुलाई को चिराग पासवान की बम से उड़ाकर मेरे हाथों हत्या होगी। पुलिस को शक था कि धमकी देने वाला आसपास का ही है। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पटना साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। समस्तीपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार उर्फ हीरा सिंह ने भी साइबर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के भिरहा गांव का रहने वाला है। उसका नाम मोहम्मद मिराज इदरीसी है। वह मोहम्मद सलीम का बेटा है। उसने 11 जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक इंटरव्यू के कमेंट सेक्शन में यह धमकी दी थी। गिरफ्तारी के बाद मिराज को मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उसने कहा कि चिराग पासवान को जान से मारने की धमकी उसके इंस्टाग्राम आईडी से दी गई थी। साइबर क्राइम डीएसपी दुर्गेश दीपक ने बताया कि 11 जुलाई को चिराग पासवान को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट से जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में पटना साइबर थाने में कांड संख्या 1592/25 दर्ज है। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष अनुपम कुमार सिंह उर्फ हीरा सिंह ने भी आवेदन दिया था। पटना साइबर थाने में पहले ही मामला दर्ज हो चुका था। इसलिए समस्तीपुर पुलिस ने पटना साइबर थाने से संपर्क किया। इसके बाद समस्तीपुर साइबर थाने में सनहा दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने धमकी क्यों दी और इसके पीछे उसका क्या मकसद था?
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



