केन्द्र ने कहा है कि चेन्नई में सेंट जॉर्ज किले पर 15 अगस्त 1947 को फहराया गया सबसे पुराना राष्ट्रीय झंडा नाजुक स्थिति में है। लोकसभा में आज एक लिखित उत्तर में संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण सबसे पुराने राष्ट्रीय झंडे की मरम्मत और संरक्षण के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना की अनुमानित लागत 13 लाख रुपये है।
श्री रेड्डी ने कहा कि राष्ट्रीय झंडे का संरक्षण करने के पहले गैर हानिकारक तकनीक का उपयोग करके चेन्नई और इंदिरा गांधी परमाणु अनुसंधान केन्द्र कलपक्कम की टेक्सटाइल समिति के साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने वैज्ञानिक अध्ययन किया है।
श्री रेड्डी ने कहा कि फोटो और वीडियो दस्तावेजीकरण भी किया जा चुका है। वैज्ञानिक अध्यनों और विशेषज्ञ समिति के सुझाव के आधार पर संरक्षण कार्य परियोजना को तत्काल पूरा करने के लिए किया जा रहा है।
courtesy newsonair