मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विधि और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कल नई दिल्ली के शास्त्री भवन में महिला आरोग्यम कक्ष का उद्घाटन किया। यह पहल सरकारी कार्यस्थलों में महिलाओं के कल्याण को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि स्वस्थ और समावेशी भारत के निर्माण के लिए महिला कर्मचारियों का स्वस्थ रहना आवश्यक है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिलाओं को इस कक्ष का भरपूर उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस पहल के लिए विभाग की प्रशंसा करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ अभियान को साकार करने की दिशा में सार्थक कदम बताया। महिला आरोग्यम कक्ष को पहले इस्तेमाल न किए जाने वाले गैरेज की जगह अब जीवंत, स्वास्थ्य-केंद्रित क्षेत्र में बदल दिया गया है। इसमें व्यायाम उपकरण और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए अलग स्तनपान कक्ष भी है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें