प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित करते हुए कहा है कि 21वीं सदी का आज का भारत, अपने युवाओं पर भरपूर भरोसा करते हुए आगे बढ़ रहा है। इसी का नतीजा है कि आज innovation index में भारत की रैकिंग बढ़ गई है। पिछले 8 वर्षों में पेटेंट की संख्या 7 गुना बढ़ गई है। यूनिकॉर्न की गिनती भी 100 के पार चली गई है। भारत के इनोवेशन दुनिया में सबसे Competitive, Affordable, Sustainable, secured और बड़े स्केल पर लागू होने वाले समाधान देते हैं। इसलिए दुनिया की उम्मीदें भारत में हैं, भारत के युवाओं से हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के 100 वर्ष होने पर हमारा देश कैसा होगा, इसे लेकर देश बड़े संकल्पों पर काम कर रहा है। इन संकल्पों की पूर्ति के लिए ‘जय अनुसंधान’ के उद्घोष के ध्वजवाहक आप innovators हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम में कहा कि समाज में innovation as a profession की स्वीकार्यता बढ़ी है। ऐसे में हमें नए ideas और original thinking को भी स्वीकार करना होगा। रिसर्च और इनोवेशन को way of working से way of living बनाना होगा। भारत में इनोवेशन का कल्चर बढ़ाने के लिए हमें दो बातों पर निरंतर ध्यान देना होगा। Social support और इंस्टीटूशनल सपोर्ट। उन्होंने कहा है कि SmartIndiaHackathon2022 कई मायने में बहुत महत्वपूर्ण है। अब से कुछ दिन पहले ही हमने आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं। आजादी के 100 वर्ष होने पर हमार देश कैसा होगा, इसे लेकर देश बड़े संकल्पों पर काम कर रहा है। अमृत काल का ये 25 वर्ष का समय आपके लिए अभूतवूर्प संभावनाएं लेकर आया है। ये संभावनाएं और ये संकल्प सीधे-सीधे आपके करियर ग्रोथ से भी जुड़े हैं। अगले 25 वर्ष में आप युवाओं की सफलता, भारत की सफलता को तय करेगी।
उन्होंने बताया कि पिछले 7-8 वर्षों में देश एक के बाद एक Revolution करते हुए तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत में आज Infrastructure Revolution हो रहा है। भारत में आज Health Sector Revolution हो रहा है। भारत में आज Digital Revolution हो रहा है। इन संकल्पों की पूर्ति के लिए ‘जय अनुसंधान’ इसके उद्घोष के ध्वजवाहक आप इनोवेटर्स हैं।
News & Image Source : Twitter (@BJP4India)