गंगा का बढ़ता जलस्तर बना संकट: लखीसराय के दियारा क्षेत्र में बाढ़ की आहट

0
26

लखीसराय: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लखीसराय जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते गंगा और हरुहर नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। बीते दो दिनों में गंगा के जलस्तर में 8 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। फिलहाल हथीदह में जलस्तर 42.21 मीटर तक पहुंच गया है, जो खतरे के निशान के करीब माना जा रहा है। इसके कारण दियारा क्षेत्र में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है।

गंगा का पानी तेजी से दियारा क्षेत्र में फैल रहा है, जिससे वहां की कृषि व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। खेतों की मेढ़ें डूब चुकी हैं और किसान अब नाव के सहारे शहर से संपर्क बनाए हुए हैं। ग्रामीणों को रोजाना जान जोखिम में डालकर बड़हिया बाजार और अन्य आवश्यक स्थलों तक पहुंचना पड़ रहा है।

दियारा निवासी किसान सुरेश सिंह ने बताया कि दियारा की भदई फसलें पूरी तरह डूब चुकी हैं। परवल, कद्दू, करैला, भिंडी, खीरा जैसी सब्जियां जलमग्न हो गई हैं। वहीं, किसान जनार्दन महतो ने बताया कि फसलें तैयार होने की स्थिति में थीं, ऐसे में भारी आर्थिक नुकसान तय है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। संभावित प्रभावित गांवों की पहचान कर ली गई है और राहत कार्यों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नावों की व्यवस्था, राहत सामग्री और अस्थायी शिविरों की तैयारी शुरू कर दी गई है ताकि आपात स्थिति में त्वरित सहायता पहुंचाई जा सके।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की गति कम होने की संभावना से इनकार किया है। ऐसे में स्थिति और भी बिगड़ सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here