उत्तराखंड : सीएम धामी ने ऋषिकेश में PICU का किया शुभारंभ

0
217

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन के अन्तर्गत गूलर से शिवपुरी टनल का ब्रेक थ्रू कार्यक्रम एवं निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण। इस दौरान उन्होंने एम्स, ऋषिकेश में PICU (बाल रोग गहन चिकित्सा इकाई) का शुभारंभ किया। मीडिया सूत्रों की माने तो, इस अवसर पर सीएम धामी ने अस्पताल का निरीक्षण किया एवं मरीजों के साथ संवाद करते हुए उनके स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी भी ली।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, PICU सुविधा के आरंभ होने से छोटे बच्चों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी। एम्स, ऋषिकेश देवभूमि के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में उम्मीदों का केन्द्र है जो प्रदेशवासियों के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए भी एक वरदान है। उन्होंने कहा कि, प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि आपदा के दौरान प्रभावित लोगों को जल्द इलाज मिल सके इस हेतु आपदा प्रबंधन विभाग एवं एम्स ऋषिकेश के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित किया जाएगा।

Image Source : (Twitter)  @pushkardhami

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here