मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के संस्थापक शिबू सोरेन का 81 साल की उम्र में निधन हो गया। शिबू सोरेन ने दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनका इस अस्पताल में लंबे समय से इलाज चल रहा था। शिबू सोरेन के बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस दुखद खबर की पुष्टि की है। सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर लिखा, “आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं। आज मैं शून्य हो गया हूं।”
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिबू सोरेन कई बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे। लंबी बीमारी के बाद सोमवार (4 अगस्त) को उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में आखिरी सांस ली। वे 19 जून से गंगाराम अस्पताल में भर्ती थी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत जेएमएम के कई नेता शिबू सोरेन के आखिरी वक्त में उनके साथ मौजूद थे। बताया जा रहा है कि शिबू सोरेन को उम्र संबंधित कई बीमारियां थीं। साथ ही, उन्हें रीनल यानी किडनी की भी बीमारी थी। पिछले कुछ दिन से शिबू सोरेन व्हील चेयर पर थे। झामुमो के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी वे व्हील चेयर पर आए थे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें