रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा-ऊर्जा समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

0
44
रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मिले एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा-ऊर्जा समेत इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत और रूस ने गुरुवार को रणनीतिक साझेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया, जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने मॉस्को में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और वरिष्ठ रूसी अधिकारियों से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल की खरीद के कारण नई दिल्ली पर टैरिफ दोगुना कर दिया है। रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु के साथ व्यापक चर्चा के बाद, डोभाल ने क्रेमलिन में पुतिन से मुलाकात की। डोभाल और शोइगु ने वैश्विक मंच पर अनिश्चितताओं के बीच भारत और रूस के बीच “बेहद खास रिश्ते” के महत्व पर जोर दिया। पुतिन के साथ भारतीय एनएसए की बैठक इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूसी तेल खरीद को लेकर नई दिल्ली पर लगातार निशाना साध रहे हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने बुधवार को रूस से ऊर्जा खरीदने की वजह से भारत पर 25 फीसद का अतिरिक्त शुल्क लगाने संबंधी अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिया है। भारत पर पहले से ही 25 फीसद का पारस्परिक शुल्क लगा हुआ है। इस तरह से भारतीय वस्तुओं के आयात पर अमेरिका में 50 फीसद का शुल्क लगा दिया गया है। ट्रंप ने राष्ट्रपति पुतिन को यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए कड़ा अल्टीमेटम दिया है और चेतावनी दी है कि अगर आक्रामकता जारी रही तो मॉस्को को और भी कड़े अमेरिकी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। इसके अलावा, पुतिन ने ट्रंप के साथ बैठक की इच्छा जताई है और सुझाव दिया है कि संयुक्त अरब अमीरात इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर सकता है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एनएसए डोभाल ने मॉस्को में एक बैठक में कहा कि, “रूस के साथ हमारे विशेष व बेहद पुराने संबंध हैं। हम इस रिश्ते का बहुत आदर करते हैं। दोनो देशों के बीच लगातार उच्चस्तरीय बातचीत हो रही है। हम राष्ट्रपति पुतिन की आगामी भारत यात्रा के बारे में सुन कर काफी अच्छा लगा है। मुझे लगता है कि उनकी यात्रा की तिथि भी तय हो गई है।” विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया है कि, “राष्ट्रपति पुतिन का भारत आना तय है और दोनों देशों के बीच इस बारे में संपर्क बना हुआ है। हालांकि अगस्त, 2025 में उनके भारत आने की संभावना कम है।” दरअसल, राष्ट्रपति पुतिन के लिए भी और भारतीय कूटनीति के लिए अभी अगस्त का महीना का काफी व्यस्त है। गुरूवार को मॉस्को से यह सूचना भी आई कि अगले हफ्ते ही पुतिन की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात होनी है, जिसकी तैयारियां चल रही हैं। पुतिन इसके पहले दिसंबर, 2021 में एक दिन के भारत आए थे। फरवरी, 2022 में यूक्रेन के साथ युद्ध की शुरुआत के बाद उन्होंने बहुत ही कम देशों की यात्रा की है। पुतिन की भारत यात्रा को लेकर ये खबरें तब आ रही हैं जब अमेरिकी प्रशासन की तरफ से भारत व रूस के बीच होने वाले ऊर्जा कारोबार को बंद करने को लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here