मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के शास्त्रीनगर में बुधवार देर रात पुलिस चौकी के सामने एक डिपार्टमेंटल स्टोर में आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में बगल के स्टोर को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों स्टोर में रखा लाखों का माल खाक हो गया। आग लगते ही स्टोर के ऊपर रह रहे दो परिवार सकुशल बाहर आ गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने करीब आधा घंटे मेें आग पर काबू पाया। शास्त्रीनगर में पुलिस चौकी के सामने मनोज चौधरी और विनोद चौधरी के डिपोर्टमेंटल स्टोर हैं। विनोद चौधरी के भाई मनोज चौधरी के मुताबिक दोनों भाई स्टोर के ऊपर ही स्वजन के साथ रहते हैं। बुधवार देर रात करीब एक बजे उनके भाई के स्टोर के बाहर रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लग गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूचना पर उनके भाई मनोज स्टोर पहुंचे इसी बीच एक अन्य फ्रिज में भी शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग तेजी से इसके बाद स्टोर में फैल गई। दोनों भाइयों के स्टोर के बीच में दीवार न होने की वजह से उनके स्टोर में भी आग फैल गई। उनके स्टोर के बगल में पूजा के सामान की दुकान है। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग तेजी से दोनों स्टोर को अपनी चपेट में ले चुकी थी। आग की लपटें भी काफी ऊंचाई तक गईं। दमकलकर्मियों ने आग बढ़ने पर तीन और गाड़ियों को मौके पर बुलाया। इसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। सीएफओ राहुल पाल का कहना है कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है। सूचना पर दमकल की चार गाड़ियों को भेजा गया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें