भारत में विमान उड़ाने से पहले पायलट के लिए कुछ विशेष नियमों का पालन करना आवश्यक होता है। ऐसा विमान और पैसेंजर्स की सुरक्षा के लिए आवश्यक होता है। मीडिया की माने तो, इन्हीं नियमों में से एक नियम यह है कि फ्लाइट उड़ाने से 24 घंटे पहले पायलट को किसी भी तरह का नशा न करना। किन्तु कुछ पायलट इन नियमों को ध्यान में न रखते हुए नशे का सेवन कर लेते हैं। अभी ताजा मामला दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। मीडिया की माने तो, डीजीसीए ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्रग टेस्ट में फेल होने पर एक पायलट को फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है।
मीडिया की माने तो, दिल्ली एयरपोर्ट पर ड्रग टेस्ट में फेल होने पर एक पायलट को फ्लाइट ड्यूटी से हटा दिया गया है। डीजीसीए ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि यह पायलट एक नामी एयरलाइन में काम करता था। ड्यूटी के दौरान उस पायलट का रैंडम सैंपल लिया गया था।