मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने राज्य के पांच राजनीतिक दलों को नोटिस भेजा है। इनमें हजारीबाग के आपका हमारा दल, गिरिडीह के बहुजन सदन मोर्चा, पूर्वी सिंहभूम के झारखंड दिशाेम पार्टी, रांची के हम किसान पार्टी तथा झारखंड जनाधिकार पार्टी सम्मिलित हैं। इनके द्वारा पिछले छह वर्षों से लोकसभा/विधानसभा चुनाव या कोई उप चुनाव में भाग नहीं लिया गया है। इस कारण इन्हें पंजीकृत राजनीतिक दलों की सूची से बाहर करते हुए इनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाएगी।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दूसरे चरण में चिह्नित इन दलों को राजनीतिक दलों की सूची से हटाने को लेकर इनके अध्यक्ष/महासचिव को पार्टी के तरफ से 22 अगस्त तक शपथ पत्र सहित लिखित पक्ष मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रांची को भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वे 29 अगस्त को पूर्वाह्न 11 बजे सुनवाई करेंगे, जिनमें इन्हें उपस्थित रहने को कहा गया है। बता दें कि पहले चरण में पांच अन्य राजनीतिक दलों की पहचान कर निर्धारित प्रक्रिया पूरी करते हुए उनका पंजीयन रद कर दिया गया है। इनमें देवघर का भारत विकास मोर्चा, पलामू की भारतीय जनमुक्ति पार्टी एवं मानव मुक्ति मोर्चा, गढ़वा का नवजवान संघर्ष मोर्चा और रांची का राष्ट्रीय मजदूर किसान प्रजातांत्रिक पार्टी सम्मिलित हैं। दरअसल, राजनीतिक दलों के पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देशों में उल्लेख है कि यदि कोई दल लगातार छह वर्षों तक चुनाव नहीं लड़ता है, तो उस दल को पंजीकृत दलों की सूची से हटा दिया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें