रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में रिलायंस के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने इस एजीएम को मेटावर्स की इंटरैक्टिव 3डी के जरिये दुनिया में शेयरधारकों को संबोधित किया हैं। इस वर्चुअल रियलिटी प्लेटफॉर्म पर वार्षिक आम बैठक आयोजित करने वाली रिलायंस देश की पहली कंपनी बन गई है। मुकेश अंबानी ने आज घोषणा करते हुए कहा कि दिवाली से देश में रिलायंस जियो की 5G सर्विसेस की शुरुआत कर दी जाएगी। बता दें कि इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। इस प्रकार जियो 5G की शुरुआत भी 24 अक्टूबर से होगी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले चार मेट्रो शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई से 5जी सेवा की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद 2023 के आखिर तक देश के हर कोने में 5जी सेवा उपलब्ध होगा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की आज 45वीं एजीएम (Reliance AGM 2022) हो रही है। इस मौके पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि दिवाली तक देश के कई शहरों में जियो की 5जी सेवा शुरू हो जाएगी। अगले साल दिसंबर तक देश के हर कोने में इसे पहुंचा दिया जाएगा। जियो की क्वालिटी सबसे अच्छी और डेटा सबसे सस्ता होगा।
मुकेश अंबानी ने कहा कि मेड इन इंडिया 5जी के लिए मेटा, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सिस्को जैसी दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियां हमारी पार्टनर हैं। अब इसमें क्वालकॉम का नाम भी जुड़ गया है।
जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि 5जी से ब्रॉडबैंड स्पीड में काफी तेजी आएगी। जियो 5जी के जरिए हम पूरे देश में हर स्टूडेंट को हाई क्वालिटी एजुकेशनल कंटेंट देने के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर बना सकते हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #india #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें