कटरा में वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, भारी बारिश से अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत की खबर

0
41
कटरा में वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन, भारी बारिश से अब तक 30 श्रद्धालुओं की मौत की खबर

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के कटरा में वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले रास्ते पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में कम से कम 30 व्‍यक्तियों की मौत हो गई है। रियासी के वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भारी बारिश के कारण वैष्‍णो देवी मंदिर के करीब कल भूस्‍खलन हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भूस्खलन को “बेहद दुखद” बताया है। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की और केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। सीआरपीएफ की छठी बटालियन के जवानों ने लगातार हो रही बारिश पर बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को कटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इस दल ने फंसे हुए तीर्थयात्रियों की भी मदद की और आवश्यक चिकित्सा व रसद सहायता प्रदान की। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्‍होंने अधिकारियों को घायल लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बीच जम्मू संभाग के बनिहाल, रामबन, उधमपुर और नगरोटा में कई स्थानों पर लगातार बारिश के कारण पत्थर गिरने और भूस्खलन होने के कारण रणनीतिक रूप से महत्‍वपूर्ण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन आज लगातार दूसरे दिन भी स्थगित रहा। जम्मू संभाग के राजौरी और पुंछ जिलों को कश्मीर घाटी के शोपियां जिले से जोड़ने वाली ऐतिहासिक मुगल रोड भी कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here