रायपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप संचालकों ने रायपुर जिले में आज यानी 1 सितंबर से हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान शुरू करने का फैसला लिया था. लेकिन यह अभियान जमीनीस्तर पर बेअसर नजर आ रहा है. बिना हेलमेट के पंप पहुंचने वालों को दोपहिया वाहन चालकों को बिना परेशानी के पेट्रोल मिल रहा है.
बता दें कि पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बढ़ते सड़क हादसों में कमी लाने के लिए स्वंय फैसला किया था कि 1 सितंबर से ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ अभियान जिले में सख्ती से लागू किया जाएगा. सभी पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल भरवाने के लिए हेलमेट के साथ पहनना अनिवार्य होगा. इस संबंध में पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपकर जानकारी भी दी गई थी. वहीं प्रशासन की ओर से भी अभियान को पूरा सपोर्ट मिला है.
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: khabarmasala



