मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारामन ने कल नई दिल्ली में सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग से मुलाकात की। इस वार्ता का मुख्य विषय व्यापार और निवेश, फिनटेक, कौशल विकास, सतत विकास, स्वास्थ्य सेवाओं तथा कनेक्टिविटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना रहा। बैठक के दौरान दोनों पक्ष इन क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने पर सहमत हुए।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिंगापुर के प्रधानमंत्री की यह यात्रा, भारत-सिंगापुर राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित हुई है, जो दोनों देशों की इस साझेदारी को और सुदृढ़ करने की निरंतर प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करती है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें