जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुलाम नबी आजाद के समर्थन में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारा चंद समेत राज्य के करीब 64 नेताओं ने इस्तीफा देने का ऐलान किया है। शुक्रवार को गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेतृत्व आंतरिक चुनाव के नाम पर धोखा दे रहा है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने राहुल गांधी पर ‘अपरिपक्व और बचकाने’ व्यवहार का आरोप भी लगाया था। इसके बाद अब गुलाम नबी आजाद के समर्थन में उनके समर्थक नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। इन नेताओं का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, जब राज्य में लगातार इस बात को लेकर चर्चा तेज हैं कि वहां कब चुनाव होंगे। सोमवार को गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस और आलाकमान पर तीखा प्रहार किया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा था कि बीमार कांग्रेस को दुआ नहीं, दवा की जरूरत है, लेकिन उसका इलाज कम्पाउंडर कर रहे हैं। पीएम मोदी से मिले होने के कांग्रेस के आरोप पर भी उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर उनको निशाने पर लिया था। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने सवाल पूछा था कि जो संसद में भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री से गले मिले, वह मोदी के साथ मिले या नहीं? दूसरी तरफ कांग्रेस ने आजाद पर पलटवार करते हुए कहा था कि उन्हें पार्टी को बदनाम करने का काम सौंपा गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस्तीफा देने के बाद राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारा चंद ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान किसी की नहीं सुनती। जो लोगों तक बात पहुंचाने थी, वह पार्टी प्रोजेक्ट नहीं कर पाई। यही वजह है कि हमने आज पार्टी छोड़ दी है और अब गुलाम नबी आजाद के साथ रहेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तारा चंद के अलावा पूर्व मंत्री चौधरी घारूराम, अब्दुल मजीद वानी, मनोहर लाल शर्मा, पूर्व विधायक बलवान सिंह समेत अन्य कई बड़े नेता और कार्यकर्ता ने भी पार्टी छोड़ दी है। इससे पहले जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष गुलाम हैदर मलिक समेत कांग्रेस के 4 नेताओं तथा पार्टी के 12 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया था। इन सभी इस्तीफों में एक बात समान है कि ज्यादातर नेता गुलाम नबी को समर्थन देंगे, जो अपनी खुद की पार्टी बनाने का ऐलान कर चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #india #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें