मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा करेंगे। वे दोनों राज्यों में बाढ़ की स्थिति का आकलन और राहत और पुर्नवास कार्यों की समीक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री आज दोपहर हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला पहुंचेंगे और वहां राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। श्री मोदी बाढ़ से प्रभावित स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। वे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल-एनडीआरएफ, राज्य आपदा मोचन बल-एसडीआरएफ और जमीन पर कार्य कर रहे आपदा मित्र दलों से भी मिलेंगे। श्री मोदी हिमाचल प्रदेश के भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण करेंगे।
हिमाचल प्रदेश के बाद प्रधानमंत्री पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का विमान से सर्वेक्षण करेंगे। वे शाम सवा चार बजे के करीब गुरदासपुर पहुंचेंगे और बाढ़ की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री गुरदासपुर में एनडीआएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र दल से मिलेंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री के इस दौरे का उद्देश्य दोनों राज्यों में बाढ़ की आपदा में लोगों के लिए राहत और पुर्नवास प्रयासों की गहन समीक्षा करना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in