भोपाल: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने मंगलवार को तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में मध्यप्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर को सम्मानित किया। विवेक सागर ने हाल ही में राजगीर (बिहार) में आयोजित हॉकी एशिया कप-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई, साथ ही पूरे टूर्नामेंट में अपने खेल कौशल और नेतृत्व क्षमता का परिचय भी दिया।
मंत्री सारंग ने कहा कि विवेक सागर जैसे खिलाड़ियों के कारण मध्यप्रदेश की खेल पहचान पूरे देश ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो रही है। उन्होंने कहा कि राजगीर में आयोजित फाइनल मुकाबले सहित पूरे टूर्नामेंट में विवेक सागर का प्रदर्शन सर्वोच्च रहा। उन्होंने अपने जज्बे और संघर्ष से भारत को गौरवान्वित किया है। यह हम सभी के लिए गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश की धरती से ऐसे सितारे निकल रहे हैं, जो पूरी दुनिया में अपनी प्रतिभा की चमक बिखेर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजगीर में खेले गए एशिया कप-2025 के फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने साउथ कोरिया को 4-1 से पराजित कर चौथी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारतीय टीम ने आगामी हॉकी वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
मंत्री सारंग ने भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर कप्तान, कोच और सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि भारतीय हॉकी की विजय का यह क्रम आगे भी अविराम जारी रहेगा और भारतीय हॉकी नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: mpinfo.org