मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत-नॉर्वे समुद्री सुरक्षा, निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार वार्ता कल नॉर्वे के ओस्लो में शुरू हुई। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दोनों पक्षों ने निरस्त्रीकरण और परमाणु अप्रसार तथा बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों में प्रगति पर चर्चा की। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार एक सुरक्षित और निरापद समुद्री वातावरण बनाए रखने के उपायों पर विचार-विमर्श किया, जो आर्थिक विकास और समुद्री मामलों में शांति तथा प्रगति के अनुकूल हो।
भारत-नॉर्वे ने समुद्री क्षेत्र में चल रही सहयोग पहलों और व्यापक समुद्री सुरक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय तंत्रों को सुदृढ़ करने के अवसरों की भी समीक्षा की। दोनों पक्ष अवैध समुद्री गतिविधियों से निपटने और महत्वपूर्ण समुद्री अवसंरचना की सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में अपने साझा प्रयासों को और मजबूत करने पर सहमत हुए।
मंत्रालय ने बताया कि वार्ता का अगला दौर नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: newsonair.gov.in