पीएम मोदी आज मिजोरम, मणिपुर और असम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे

0
95

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मिजोरम, मणिपुर और असम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी सबसे पहले मिजोरम के आइज़ोल में 9,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इन परियोजनाओं से रेलवे, सड़क मार्ग, ऊर्जा और खेल सहित कई क्षेत्रों को लाभ मिलेगा। इसके बाद वे एक सार्वजनिक समारोह को भी संबोधित करेंगे। विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री बैराबी-सैरांग नई रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे, जिस पर 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इस रेल लाइन में 45 सुरंगें, 55 बड़े और 88 छोटे पुल बनाए गए हैं। इसके साथ ही आइज़ोल अब राजधानी एक्सप्रेस के ज़रिए दिल्ली से सीधे जुड़ जाएगा। सैरांग-गुवाहाटी एक्सप्रेस मिज़ोरम और असम के बीच संपर्क को आसान बनाएगी, जबकि सैरांग-कोलकाता एक्सप्रेस मिज़ोरम को सीधे कोलकाता से जोड़ेगी। प्रधानमंत्री कई सड़क परियोजनाओं की भी आधारशिला रखेंगे, जिनमें आइज़ोल बाईपास रोड, थेनजोल-सियालसुक रोड और खानकॉन-रोंगुरा रोड शामिल हैं। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास पहल योजना के अंतर्गत 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली 45 किलोमीटर लंबी आइज़ोल बाईपास रोड का उद्देश्य शहर की भीड़भाड़ कम करना और लुंगलेई, सियाहा, लॉन्गतलाई, लेंगपुई हवाई अड्डे तथा सैरांग रेलवे स्टेशन से कनेक्टिविटी बेहतर बनाना है।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी लॉन्गतलाई-सियाहा रोड पर छिमटुईपुई नदी पर पुल की भी आधारशिला रखेंगे। इससे सभी मौसम में आवागमन संभव होगा और यात्रा समय में 2 घंटे की बचत होगी। यह पुल कलादान मल्टीमॉडल ट्रांजिट ढांचे के तहत सीमा पार व्यापार को भी बढ़ावा देगा। प्रधानमंत्री खेलो इंडिया मल्टीपर्पज़ इंडोर हॉल और मुआलखांग में 30,000 मीट्रिक टन प्रतिवर्ष क्षमता वाले एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला भी रखेंगे। इसके अलावा, वे प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत कावर्था में आवासीय विद्यालय और त्लांगनुआम में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मणिपुर में 8,500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वह दोपहर चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद इम्फाल में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री असम के गुवाहाटी में भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। रविवार को वह राज्य में 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की प्रमुख बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दरांग में विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, जबकि गोलाघाट में असम बायो-एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड और नुमालीगढ़ रिफाइनरी प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वे पॉलीप्रोपाइलीन प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे। सोमवार को प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 16वें संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन-2025 का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वे बिहार के पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री पूर्णिया में लगभग 36,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसी दौरान वे बिहार में राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी शुभारंभ करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here