मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एशिया कप 2025 का नौवां मैच आज अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मैच रात 8:00 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। अफगानिस्तान ने इस टूर्नामेंट में एक और बांग्लादेश ने दो मुकाबले खेले हैं। अफगानिस्तान ने अपने पहले मैच में हांगकांग को हराया था।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहीं, बांग्लादेश को श्रीलंका के खिलाफ हार मिली थी और दूसरे मैच में हॉन्ग कॉन्ग हराया। ऐसे में अफगान टीम जीतती है तो सुपर-4 में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने पर टीम के पास एक और मौका होगा। दूसरी ओर, बांग्लादेश को सुपर-4 की रेस में बने रहना है तो आज का मैच जीतना ही होगा, हारने पर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। ग्रुप-बी से श्रीलंका ने अगले राउंड में जगह बना ली है। अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 फॉर्मेट में अब तक 12 मैच खेले गए हैं। इसमें अफगानिस्तान ने 7 बार जीत हासिल की है। वहीं, बांग्लादेश केवल 5 बार ही जीत पाया है। दोनों टीमों का एशिया कप में एक बार सामना हुआ है। 2022 में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें