मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग ने बड़े पैमाने पर संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा-2025 रद्द किए जाने की सोशल मीडिया में आ रही खबरों पर स्पष्टीकरण दिया है। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय ने बताया कि यह भर्ती परीक्षा पूरे देश में सभी केन्द्रों पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल रही है। आयोग ने परीक्षार्थियों को आश्वस्त किया कि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रहेगी।
इस महीने की बारह तारीख से शुरू हुई परीक्षा 26 सितम्बर तक चलेगी। कर्मचारी चयन आयोग ने बताया कि देश के 129 शहरों में प्रतिदिन तीन शिफ्ट में परीक्षा चल रही है। आयोग ने बताया कि लगभग तीन लाख उम्मीद्वार परीक्षा दे चुके हैं केवल कुछ शिफ्ट में व्यवधान आया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in