मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मादक पदार्थ रोधी कार्यबल प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। इसमें सरकारी विभागों के संबंधित पक्ष भी भाग ले रहे हैं। दो दिन का ये सम्मेलन देश को मादक पदार्थ मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को मजबूती देगा और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रारूप बनाने का मंच प्रदान करेगा।
श्री शाह ने कहा कि मादक पदार्थ मुक्त भारत अभियान फिलहाल देशभर के 372 जिलों में चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ दस करोड़ लोग और तीन लाख शिक्षा संस्थान जुड़ें हैं। श्री शाह ने कहा कि यह अभियान देश के हर जिले में चलाया जाना चाहिए और सभी शिक्षा संस्थानों को इससे जुडना चाहिए। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई तभी सफल हो सकती है जब केन्द्र और राज्य सरकारों के सभी विभाग एक दिशा में मिलकर साथ काम करें।
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार देश को मादक पदार्थ मुक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि भगोडों को स्वदेश लाना और उनका प्रत्यर्पण जरूरी है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि विदेशों से मादक तस्करी को अंजाम देने वालों को भारतीय कानून के दायरे में लाया जाए। उन्होंने सामूहिक प्रयासों पर बल देते हुए कहा कि इससे न केवल मादक पदार्थो की तस्करी बल्कि आतंकवाद और अन्य अपराधों से निपटने में भी मदद मिलेगी।
श्री अमित शाह ने युवाओं को मादक पदार्थों से बचाने के महत्व पर बल दिया ताकि 2047 तक विकसित भारत बनाने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार किया जा सके। उन्होंने कहा कि भारत की लड़ाई मादक पदार्थों के खुदरा व्यापार में शामिल लोगों को पकडने तक ही नहीं है बल्कि ये लड़ाई तीन प्रकार के कार्टल से है। उन्होंने कहा कि ये कार्टल वे हैं जो देश के प्रवेश स्थानों पर गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं, जो मादक पदार्थों को इन स्थानों से विभिन्न राज्यों में पहुंचाने के लिए जिम्मेदार हैं और राज्यों के भीतर गली कूचो में मादक पदार्थ देने वाले स्थानीय नेटवर्क हैं।
इस अवसर पर श्री अमित शाह ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो वार्षिक रिपोर्ट 2024 को भी जारी किया और ऑनलाइन मादक पदार्थ के निस्तारण संबंधी अभियान का भी शुभारंभ किया। सम्मेलन के दौरान आठ तकनीकी सत्र अयोजित किए जाएंगे। इस सम्मेलन का विषय है- संयुक्त संकल्प, साझा दायित्व।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



