गुजरात : RPF ने किया बड़े गैंग का पर्दाफाश, 28 करोड़ रुपयों के टिकट खरीदकर बेचने की खबर

0
189

गुजरात में रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रैवल एजेंटों, दलालों और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के एक अंतर-राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, इस गिरोह ने अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग करके IRCTC के पोर्टल से करीबन 28.14 करोड़ रुपये के कन्फर्म टिकट खरीदे और उन्हें ज्यादा कमीशन पर यात्रियों को बेच दिया।

मीडिया की माने तो, गुजरात में रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रैवल एजेंटों, दलालों और सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिन्होंने अवैध सॉफ्टवेयर का उपयोग करके आईआरसीटीसी पोर्टल से 28.14 करोड़ रुपये के कन्फर्म टिकट खरीदकर यात्रियों को बेच दिये। राजकोट आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल की आरपीएफ टीम द्वारा अब तक करीब 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मीडिया की माने तो, उनके पास से करीबन 43.42 लाख रुपये के 1,688 बिना बिके टिकट जब्त किए गए हैं।

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here