मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज नई दिल्ली स्थित सेना मुख्यालय में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के तहत सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जिस तरह से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ एक क्रांति के रूप में देश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुँचा है, वह अद्भुत है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र आज उसी क्रांति के एक हिस्से के रूप में स्वच्छता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और वायु सेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह भी उपस्थित थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा नई दिल्ली में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान में शामिल हुए। सोशल मीडिया पोस्ट में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित होकर स्वच्छता का प्रत्येक कार्य स्वच्छ भारत के प्रति हमारे साझा कर्तव्य का सम्मान है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता अभियान में भाग लेने का भी आग्रह किया। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, सी आर पाटिल, नई दिल्ली के कालिंदी कुंज घाट पर स्वच्छता अभियान “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान गतिविधि में शामिल हुए।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें