केरल : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोचीन में देश के पहले स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित किये जाने पर, भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि, भारत के लिए यह गर्व का क्षण है। भारत ने एक स्वदेशी युद्धपोत का निर्माण किया है। मीडिया सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने INS विक्रांत की कमिश्निंग को लेकर कहा है कि, “यह भारत के लिए गर्व का क्षण है कि उन्होंने एक स्वदेशी युद्धपोत का निर्माण किया है। भारत आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है और भारत ने दिखाया है कि वह एक प्रमुख वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनिया को मजबूत भारत की जरूरत।” विदित हो कि स्वदेशी युद्धपोत INS विक्रांत को भारतीय नौसेना को समर्पित करने के अवसर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे।
Image Source : (Twitter) @AHindinews