मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छठा ग्लोबल फिनटेक सम्मेलन आज से मुंबई में शुरु हो रहा है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन सम्मेलन के उद्घाटन-सत्र में शामिल होंगी। सम्मेलन का विषय है-यांत्रिक मेधा-चालित विश्व के लिए धन की उपलब्धता।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर बृहस्तपतिवार को सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोनों नेता उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, नीति निर्माताओं और नवाचार से जुड़े लोगों से भी मुलाक़ात करेंगे।
श्री स्टार्मर कल भारत आ रहे हैं।
सम्मेलन का एक मुख्य आकर्षण भारत एआई एक्सपीरिएंस ज़ोन होगा। इसे भारत की नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया- एनपीसीआई और अमरीकी कंपनी एनवीडिया द्वारा लगाया गया है।
सम्मेलन में चार सौ से अधिक प्रदर्शनियां होंगी। जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित तीन दिन के इस सम्मेलन में एक लाख से अधिक लोगों के आने और साढे सात हज़ार से अधिक कंपनियों के शामिल होने की संभावना है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in