मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दोहा में कतर के विदेश व्यापार राज्य मंत्री अहमद बिन मोहम्मद-अल-सईद से मुलाकात की। उन्होंने कतर के साथ द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध मजबूत करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने प्रस्तावित भारत-कतर मुक्त व्यापार समझौते और व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर चर्चा की। इसका उद्देश्य वर्तमान 14 अरब डॉलर के द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना कर 2030 तक 28 अरब डॉलर करना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने विनिर्माण, एआई, डाटा केंद्रों और वित्तीय सेवाएं जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभवनाओं पर बल दिया। पीयूष गोयल की इस यात्रा से क्षेत्र में उभरते सहयोगी कतर और खाड़ी सहयोग परिषद देशों के साथ आर्थिक संबंध प्रगाढ़ करने की भारत की रणनीति का पता चलता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें