मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 11 अक्टूबर को शाम 6 बजे मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश ट्रैवल मार्ट (MPTM) 2025 का शुभारंभ करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी विशेष रूप से सहभागिता करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र भाव सिंह लोधी करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. यादव विशिष्ट आमंत्रित डेलीगेट के साथ वन-ऑन-वन मीटिंग्स कर पर्यटन निवेश और सहयोग के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। भारत भवन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में पर्यटन विभाग और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। इन समझौता ज्ञापन का उद्देश्य राज्य में एएसआई द्वारा संरक्षित स्मारकों के आसपास पर्यटन अधोसंरचना, सेवाओं और जनसुविधाओं का विकास सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन एसोसिएशन फॉर टूर ऑपरेटर्स (IATO) के प्रेसिडेंट रवि गोसाईं, प्रसिद्ध अभिनेता रघुवीर यादव, हर्षिल टूर एण्ड ट्रेवल्स के कोफाउण्डर प्रवीण शाह, आईएचसीएल के प्रवीण चंदेर कुमार और क्यूरियस जर्नी की संस्थापक मिशेल इमेलमेन उपस्थित रहेंगे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 27 देशों के 100 से अधिक विदेशी टूर ऑपरेटरों, 150 घरेलू टूर ऑपरेटरों, 355 सेलर्स, फिल्म जगत से जुड़े प्रतिनिधि और मीडिया सहित कुल 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।
नवीन टीवीसी लांच के साथ निवेशकों को दिए जाएंगे एलओए अवॉर्ड, होंगे अनुबंध व एमओयू
मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस अवसर पर रायसेन जिले में गोल्फ कोर्स और खंडवा जिले में वेलनेस रिसॉर्ट के निर्माण के लिए निवेशक विनायक कालानी को लैटर ऑफ अवॉर्ड करेंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये इंफ्लुएंसर मार्केटिंग एजेंसी कर्ली टेल्स, बालाजी टेलीफिल्म तथा अतावी बर्ड फाउंडेशन के साथ एमओयू का हस्तांतरण होगा। इस अवसर पर “मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति के प्रभाव आंकलन रिपोर्ट” का विमोचन भी किया जाएगा। मध्यप्रदेश पर्यटन का अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन कमर्शियल (टीवीसी) भी लॉन्च किया जाएगा। साथ ही हनुवंतिया, मांडू और तामिया में टैंट सिटी की स्थापना और संचालन के लिए संस्था ईज मॉय ट्रिप और ओरछा में टेंट सिटी की स्थापना और संचालन के लिए संस्था आगमन को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किये जायेंगे। मध्यप्रदेश में पर्यटन स्थलों तक पहुंच सुगम और यात्रा को आसान बनाने के लिए हेलीकाप्टर सेवा शुरू करने के लिए संस्था जेट सर्व एविएशन प्रा.लि. और संस्था ट्रांस भारत एविएशन प्रा.लि. को लेटर ऑफ अवार्ड प्रदान किया जायेगा।
फैम ट्रिप्स के माध्यम से ‘अतुल्य मध्यप्रदेश’ का अनुभव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पर्यटन स्थलों के प्रचार सहित मध्यप्रदेश में पर्यटन में निवेश आकर्षित करने की मंशा अनुरूप एमपीटीएम के अंतर्गत प्री और पोस्ट फैम ट्रिप्स का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें 14 फैम ट्रिप्स शामिल हैं। इन यात्राओं में देश-विदेश से आए 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। प्री फैम ट्रिप्स में देश–विदेश से आए प्रतिनिधियों ने खजुराहो, पन्ना, ओरछा, भीमबेटका, मढ़ई, पचमढ़ी, इंदौर, महेश्वर, मांडू, उज्जैन, जबलपुर, कान्हा, पेंच और भोपाल के पर्यटन स्थलों का आनंद लिया।
फैम ट्रिप्स के माध्यम से देश-विदेश से आए प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश की ग्रामीण संस्कृति, प्राचीन धरोहरों, समृद्ध परंपराओं और प्राकृतिक सौंदर्य का नज़दीक से अनुभव प्राप्त किया। इन भ्रमण कार्यक्रमों के दौरान प्रतिनिधियों ने स्थानीय जीवनशैली, लोककला, हस्तशिल्प और ग्रामीण परिवेश से जुड़कर ‘अतुल्य मध्यप्रदेश’ की असली आत्मा को देखा और सराहा। इन अनुभवों ने विदेशी एवं भारतीय टूर ऑपरेटरों को राज्य के पर्यटन उत्पादों की गहराई से समझ प्रदान की है। जिससे आगामी समय में मध्यप्रदेश पर्यटन के प्रचार-प्रसार और निवेश के नए अवसरों को गति मिलेगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News Source: mpinfo.org



