मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में सैन्य सहयोग करने वाले देशों के प्रमुखों का सम्मेलन आज नई दिल्ली में शुरू हुआ। भारतीय सेना तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी कर रही है। इसमें परिचालन संबंधी चुनौतियों, बदलते खतरों, श्रेष्ठ पद्धतियों को साझा करने और भविष्य की शांति स्थापना के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने उन्नत प्रौद्योगिकी को एकीकृत करने, त्वरित तैनाती क्षमता बढाने और सैन्य सहयोग करने वाले देशों के बीच पारस्परिक सहयोग मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि दीर्घकाल में वैश्विक शांति अभियानों को बनाए रखने के लिए सहयोगात्मक प्रशिक्षण और नवीन संसाधन प्रबंधन आवश्यक है।
जनरल द्विवेदी ने बताया कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र के कुल 71 शांति स्थापना मिशनों में से 51 मिशनों में लगभग तीन लाख महिला और पुरूष सैनिक भेजे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में इस सम्मेलन की मेजबानी न केवल गौरव की बात है बल्कि यह वैश्विक शांति के महान मिशन को आगे बढ़ाने और सहयोग को सुदृढ़ करने के साझा संकल्प की पुष्टि भी है। इस सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना मिशनों में सहयोग करने वाले 32 देशों के प्रमुख और प्रतिनिधि भाग ले रहे है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



