मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय श्रम और रोजगार तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने आज उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन से संसद भवन में भेंट की। बैठक में उपराष्ट्रपति को श्रम और रोजगार मंत्रालय तथा युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की प्रमुख पहलों और नीतिगत सुधारों की जानकारी दी गई। उपराष्ट्रपति ने श्रम कानूनों को सरल बनाने के श्रम और रोजगार मंत्रालय के प्रयासों तथा विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक सुरक्षा बढ़ाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए चल रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने श्रमिकों के कल्याण में सुधार लाने और समावेशी आर्थिक विकास की दिशा में भारत की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार,उपराष्ट्रपति को राष्ट्रीय युवा नीति, मेरा युवा भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा छात्रावास और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार जैसे प्रमुख कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गई। डिजिटल और क्षेत्र-आधारित सहभागिता गतिविधियों के माध्यम से देश भर के युवाओं को जोड़ने में मेरा युवा भारत पोर्टल को एक महत्वपूर्ण कदम बताया गया। उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं को शामिल करने के लिए मेरा युवा भारत पहल की सराहना की। इस अवसर पर श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे तथा युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी उपस्थित थीं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



