मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वर्तमान अमरीकी प्रशासन ने भारत के साथ ऊर्जा सहयोग बढ़ाने में रूचि दिखाई है और इस संबंध में वार्ताएं जारी हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत, कई वर्षों से अपने ऊर्जा आयात का विस्तार करने का प्रयास कर रहा है जिसमें पिछले एक दशक में लगातार प्रगति हुई है।
श्री जायसवाल ने बताया कि देश की तेल आयात नीतियां पूरी तरह से भारतीय उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के उद्देश्य से बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि स्थिर ऊर्जा कीमतें सुनिश्चित करना और सुरक्षित ऊर्जा आपूर्ति बनाए रखना भारत की ऊर्जा नीति के दो प्रमुख लक्ष्य हैं। इसमें ऊर्जा आपूर्ति के स्रोतों को व्यापक बनाना और बाजार की स्थितियों के अनुसार विविधता लाना शामिल है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



