मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बिश्केक में उज़्बेकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव विक्टर मखमुदोव से भेंट की। किर्गिज़ गणराज्य में भारतीय दूतावास ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुरक्षा और खुफिया सहयोग में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की। दोनों ने अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा स्थिति पर भी विचार-विमर्श किया। रक्षा और संपर्क संबंधी मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कज़ाकिस्तान की सुरक्षा परिषद के सचिव गिज़ात डौरेनबेकोविच नूर्दौलेटोव से भी भेंट की। भारतीय दूतावास ने बताया कि दोनों पक्षों ने सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग की समीक्षा की। उन्होंने आतंकवाद, कट्टरतावाद, मादक पदार्थों की तस्करी और उग्रवाद जैसी साझा चुनौतियों से निपटने के उपायों पर भी चर्चा की। अजीत डोभाल और गिज़ात डौरेनबेकोविच ने क्षेत्रीय चुनौतियों पर भी विचार-विमर्श किया। बहुपक्षीय सुरक्षा ढांचों के बीच घनिष्ठ समन्वय जारी रखने पर सहमति व्यक्त की गई।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें