संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग की उपलब्धि पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया

0
75

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि भारत दूरसंचार में सेवा और उत्पाद के क्षेत्र  में विश्‍व का नेता बनकर उभरा है। श्री सिंधिया ने आज नई दिल्ली में दूरसंचार विभाग की उपलब्धि पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत अब अपना फोर-जी नेटवर्क रखने वाला दुनिया का पांचवां देश बन गया है।

उन्होंने कहा कि एक सौ 20 करोड़ मोबाइल और 97 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं तथा 94 करोड़ 40 लाख ब्रॉडबैंड ग्राहकों के साथ भारत दुनिया के तीसरे सबसे बड़े डिजिटल राष्ट्र के रूप में भी उभरा है। श्री सिंधिया ने कहा कि दुनिया के 46 प्रतिशत डिजिटल लेनदेन भारत में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में हर साल 4 ट्रिलियन डॉलर के दो सौ 60 करोड़ यूपीआई लेनदेन होते हैं।

श्री सिंधिया ने कहा कि आने वाले वर्ष में डाक और पार्सल क्षेत्र में नई गति आएगी। उन्होंने कहा कि सरकार अगले साल जनवरी में 24 स्पीड पोस्ट मेल सेवा शुरू करेगी। उन्‍होंने कहा कि इससे डाक और पार्सल 24 घंटे के भीतर पहुंच जाएंगे।

श्री सिंधिया ने बताया कि पिछले एक साल में डाकघरों में 3  करोड़ 57 लाख से ज़्यादा आधार अद्यतन और नामांकन किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले एक साल में सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 81 लाख से ज़्यादा खाते खोले गए हैं।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: newsonair.gov.in

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here