बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली पहुंच चुकी हैं। दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री शेख हसीना का जोरदार स्वागत हुआ। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर चार दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचीं हैं। यात्रा के दौरान बांग्लादेश और भारत के मध्य जल प्रबंधन, रेलवे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहित कई क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इसके साथ ही कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होगी।
मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आज से चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। वह आज दिल्ली पहुंच चुकी हैं। कई बड़े अधिकारियों द्वारा शेख हसीना का स्वागत किया गया। मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी इसके साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर वार्ता करेंगी।
Image Source : (Twitter) @AHindinews