मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत एक प्रमुख समुद्री केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भारत कनेक्टिविटी, मूल्यवर्धित सेवाएँ, हरित नौवहन पहल और उद्योग-अनुकूल नीतिगत ढाँचा भी प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर समुद्री क्षेत्र में निवेश के लिए भारत के अग्रणी स्थल के रूप में उभरने पर विचार साझा करते हुए कहा कि समुद्री क्षेत्र में निवेश के लिए भारत एक आदर्श बंदरगाह है।
श्री मोदी ने कहा कि भारत की विस्तृत लंबी तटरेखा और विश्व स्तरीय बंदरगाह हैं। उन्होंने निवेशकों से देश की समुद्री विकास गाथा का हिस्सा बनने का आह्वान किया।
श्री मोदी ने कहा कि भारत की रणनीतिक स्थिति, आधुनिक बंदरगाह अवसंरचना और नवाचार की प्रतिबद्धता के कारण जहाज निर्माण, बंदरगाह संचालन, रसद, तटीय नौवहन और संबद्ध सेवाओं में निवेशकों के लिए अपार अवसर उपलब्ध हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



