मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश की बेटियों ने क्रिकेट में इतिहास रचा है। कल रात नवी मुंबई में आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हरा कर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाये। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गयी। शेफाली वर्मा ने शानदार 87 बनाये और 2 विकेट भी लिये। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। फाइनल में 58 रन के योगदान के साथ 5 विकेट लेने वाली और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्मार्ट ने शानदार 101 रन की पारी खेली।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक उपलब्धि महिला क्रिकेट को और भी ऊंचाई पर ले जाएगी। उन्होंने कहा कि बेटियों ने देश को गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत का प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरपूर था। पूरी टीम ने असाधारण टीम वर्क का परिचय दिया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बधाई देते हुए कहा कि भारतीय टीम ने पूरे देश का दिल जीता है।
गृह मंत्री अमित शाह ने इस जीत को समग्र राष्ट्र के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने देश का सम्मान बढ़ाया है। भारतीय टीम की उपलब्धि पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। इससे पहले दो बार भारतीय महिला टीम फाइनल में पंहुची थी लेकिन इतिहास 2025 में रचा गया।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in