विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने वर्चुअल माध्यम से भारत-ऑस्ट्रेलिया लीडरशिप वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध निरन्तर प्रगाढ़ हो रहे हैं और नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि मजबूत नेतृत्व और दोनों देशों के बीच खुले मन से विचारों के आदान-प्रदान से आपसी सहयोग और समन्वय का लाभ मिलने लगा है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि बढ़ते राजनीतिक विश्वास और मजबूत रक्षा सहयोग की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2020 में मालाबार युद्धाभयास में भाग लिया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, भारत की हिंद प्रशांत महासागर पहल का शुरू से ही प्रबल समर्थक रहा है।
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इस बात का उल्लेख किया कि ऑस्ट्रेलिया भारतीय विद्यार्थियों के शिक्षा का प्रमुख स्थल है और भारतीय समुदाय दोनों समाजों के लिए ताकत का स्रोत है।
Courtesy : newsonair.gov.in
Image Source : Twitter @DrSJaishankar
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi #india #australia
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें