मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल का सीमांत मुख्यालय आज से दो दिन की मैराथन प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है। ये दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक चलेगी। ये प्रदर्शनी रविवार को जम्मू के पलौरा में शहीद वीर देव स्टेडियम में होने वाली जम्मू सीमा सुरक्षा बल मैराथन की तैयारियों का हिस्सा है। इसका उद्देश्य विशाल मैराथन से पहले लोगों में तंदुरूस्ती और देशभक्ति की भावना जगाना तथा प्रतिभागियों, खेलों के ब्रांड और फिटनेस उत्साहियों को साथ लाना है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी प्रतिभागियों को आज और कल ही अपनी किट एकत्र करनी होगी क्योंकि रविवार को होने वाली मैराथन के दौरान कोई टी-शर्ट नहीं दी जाएगी। मैराथन में भाग लेने वालों को पंजीकरण पुष्टि और वैध पहचान पत्र साथ रखना होगा। फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने सभी लोगों से इस मैराथन में भाग लेने की अपील की है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



