मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह आज सुबह नई दिल्ली में शहरी सहकारी ऋण क्षेत्र पर एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘सहकारिता कुंभ 2025’ का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन राष्ट्रीय शहरी सहकारी बैंक और ऋण समिति महासंघ-नेफकब और सहकारिता मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन का विषय है: सपनों का डिजिटलीकरण – समुदायों का सशक्तीकरण।
इस आयोजन का उद्देश्य संवाद नवाचार और साझा दृष्टिकोण के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाना और देश में वित्तीय समावेशन की सहकारी नींव को मजबूत करना है। इसमें नीति निर्माताओं, सहकारी नेताओं और विश्व ऋण संघ परिषद तथा ग्रीनस्टोन फार्म क्रेडिट सर्विसेज के अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों की भागीदारी होगी। यह सम्मेलन अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 का भी उत्सव मनाएगा।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें
News & Image Source: newsonair.gov.in



