CBSE Pre-Board Exam: 11 दिसंंबर से शुरू होगी सीबीएसई की प्री-बोर्ड परीक्षा, 2 पालियों में होगा एग्जाम

0
30

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से पहले दिसंबर में स्कूलों की ओर से प्री-बोर्ड परीक्षाएं कराएगी। 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होगी। 10वीं के विद्यार्थियों की प्री-बोर्ड परीक्षा 20 दिसंबर तक होगी। वहीं, 12वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा 27 दिसंबर तक होगी। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले विद्यार्थियों को प्रश्नपत्र मिलेगा। सरकारी स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूल भी अपने स्तर पर प्री-बोर्ड आयोजित करेंगे, हालांकि उनकी तिथियां अलग-अलग होंगी। केन्द्रीय विद्यालय सहरसा के शिक्षक एस एन झा ने बताया कि प्री-बोर्ड परीक्षाएं छात्रों के लिए किसी अंतिम रिहर्सल से कम नहीं होती, क्योंकि इन्हीं से यह तय होता है कि छात्र बोर्ड परीक्षा के दबाव को कितनी अच्छी तरह झेल सकते हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षा निदेशालय के अनुसार, सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। सुबह की पाली में परीक्षा का समय रहेगा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक। शाम की पाली में परीक्षा 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र दिया जाएगा, ताकि वे प्रश्नों को ध्यान से पढ़कर उत्तर लिखने की रणनीति बना सकें। यह 15 मिनट छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माने जाते हैं क्योंकि इससे उन्हें आत्मविश्वास मिलता है और घबराहट कम होती है। कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा का पहला पेपर विज्ञान का होगा, जबकि कक्षा 12 के छात्रों की परीक्षा गणित और भूगोल से शुरू होगी। इसके बाद अन्य विषयों की परीक्षाएं क्रमवार आयोजित की जाएंगी। जिन विषयों की परीक्षा डेट्स अभी घोषित नहीं की गई हैं, उनके लिए स्कूल अपने स्तर पर तिथि तय करेंगे। शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है कि ऐसे विषयों की परीक्षाओं की जानकारी छात्रों को समय से दे दी जाए, ताकि उन्हें तैयारी में कोई परेशानी न हो।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here