अमीर बनाने का सपना दिखाकर लगभग 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के मुख्य आरोपी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मीडिया की माने तो, 10 हजार का इनामी आरोपी मुरली मनोहर नामदेव लंबे समय से फरार चल रहा था। मुरली मनोहर नामदेव चिटफंड कंपनी बनाकर करीब 3 हजार निवेशकों को चूना लगा चुका है। चिटफंड कंपनी का जाल कोटा संभाग के कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ में फैला हुआ था। मीडिया के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर्स पर गुमानपुरा, भीमगंजमंडी, जवाहरनगर, आरकेपुरम समेत कई थानों में लगभग 90 केस दर्ज हैं।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, चिटफंड कंपनी ने लोगों को अमीर बनाने के सपने दिखाकर करीबन 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने के मुख्य आरोपी ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कम्पनी के डायरेक्टर्स के खिलाफ गुमानपुरा, भीमगंजमंडी, जवाहरनगर, आरकेपुरम सहित अन्य थानों में करीब 90 मामले दर्ज है।